Afghanistan-Pakistan Clash: अफगानी बलों ने की गोलीबारी, 6 पाक नागरिको की मौत और 17 घायल

Afghanistan-Pakistan Clash: अफगानी बलों ने की गोलीबारी, 6 पाक नागरिको की मौत और 17 घायल

पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा पर रविवार रात को जोरदार गोलीबारी हुई। जिसके चलते 6 पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) और एक अफगानी सैनिक मारा गया। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) का कहना है कि, अफगान सीमा बलों (Afghan Border Forces) ने चमन सीमा (Chaman Border) पर मोर्टार सहित भारी हथियारों से नागरिक आबादी पर बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की।

यह बॉर्डर क्रॉसिंग पाकिस्तान के पश्चिमी बलूचिस्तान (Baluchistan) प्रांत को अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार (Kandahar) प्रांत से जोड़ती है। पाकिस्तान की सेना ने एक बयान में कहा कि, अफगानिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में पाक 6 के नागरिक मारे गए और 17 नागरिक बुरी घायल हो गए। जिसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की। 

आपको बता दे कि, घायलों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि बलूचिस्तान पोस्ट ने घायलों की संख्या 30 बताई है। मिली जनकरी के अनुशार यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब पाकिस्तानी बलों ने मांग की, कि अफगान सेना सीमा के अपने हिस्से में एक नए चेकपोस्ट (Check Post) के निर्माण को बंद कर दे।

कंधार पुलिस प्रवक्ता हाफिज साबिर (Hafiz Sabir) ने कहा कि, अफगानिस्तान का एक सैनिक मारा गया है और तीन नागरिकों सहित 10 अन्य लोग घायल हुए हैं। कंधार में अफगान अधिकारी नूर अहमद (Noor Ahmed) ने बताया कि, दोनों पक्षों की बैठक के बाद स्थिति अब सामान्य हो गई है।